आगरालीक्स…आगरा में महाशिवरात्रि और रमजान को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक. शहर के सभी शिव मंदिरों सहित बटेश्वर में होंगी ये खास व्यवस्थाएं…मस्जिदों की सफाई व्यवस्था के भी निर्देश
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व अपर आयुक्त पुलिस संजीव त्यागी के द्वारा आगामी पर्व महा शिवरात्रि, रमजान, होली, नवरात्र, ईद-उल-फितर तथा बोर्ड परीक्षा हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बताया गया कि जनपद में लगभग 56 जगहों पर जलाभिषेक, 12 जलूस तथा 15 स्थानों पर मेलों का आयोजन किया जाता है, इसके अलावा जनपद के प्रमुख शिव मन्दिर बल्केश्वर, मनकामेश्वर, रावली तथा कैलाश मन्दिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है, श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक के लिए दशहरा घाट, हाथी घाट, कैलाश घाट आदि से जल लेकर जलाभिषेक किया जाता है, इसके अलावा निकटवर्ती जनपद एटा, बदायूं आदि से भी जल लाकर अभिषेक किया जाता है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी शिव मन्दिरों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें साथ ही मन्दिर कमेटी व पीस कमेटी का आयोजन कर वार्ता करते हुए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें ताकि किसी भी अपरिहार्य स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि मन्दिर में आवागमन हेतु विशेष व्यवस्थायें की जाएं और यदि आवश्यक हो तो भीड़ नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया भी बनवायें, इसके अलावा मन्दिर मार्गों पर बैरिकेडिंग भी कराई जाए। उन्होंने बटेश्वर मन्दिर पर भी समुचित व्यवस्थायें रखने के साथ साथ फ्लड टीम व गोताखोरों की तैनाती के लिए आवश्यक पत्राचार सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ईदगाह, जामा मस्जिद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व आवारा पशुओं को पकड़वाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अलविदा की नमाज, ईद-उल-फितर हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भाई चारे का महौल बना रहे। उन्होंने ईदगाह स्थलों, सड़कों की साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था एवं आवारा पशुओं आदि की समुचित व्यवस्था करने तथा ईद-उल-फितर हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उपरोक्त त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित स्थान के गणमान्य व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर आपसी समन्वय से त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सौहार्द के साथ सम्पन्न कराया जाए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रा०) अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शुभांगी शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।