आगरालीक्स…आगरा के अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुई पढ़ाई. शैक्षणिक सत्र 2024—25 का डीएम ने किया शुभारंभ…
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा कोरई स्थित अटल आवासीय विद्यालय में भी शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय से अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 का आज शुभारंभ किया गया. इसके तहत कार्यक्रम का अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कोरई, तहसील-किरावली, आगरा में सजीव प्रसारण किया गया.
स्थानीय स्तर पर भी अटल आवासीय विद्यालय, कोरई के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, अटल आवासीय विद्यालय के शिक्षक और छात्र -छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए सम्बोधन को देखा व सुना गया.