Agra News: Case filed against actress and BJP MP Kangana Ranaut in Agra court…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज. राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र अपमान में कोर्ट में दायर हुआ वाद
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई बार इनके बयान काफी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. ऐसे ही एक बयान को लेकर अभिनेत्री के खिलाफ आगरा की कोर्ट में वाद दायर किया गया है.
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं राष्ट्र अपमान में वाद दायर किया है. इसमें कहा गया है कि अभिनेत्री द्वारा 2020 व 2021 में दिल्ली के बार्डर पर धरने पर बैठे लाखों किसानों के प्रति बेहद अभद्र टिप्पणी के द्वारा उनकेा हत्यारा और बलात्कारी होने काआरोप लगाया था. इसके अलावा 16 नवंबर 2021 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अंहिसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाया गया था.
स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने वाद दर्ज करते हुए वादी अधिवक्ता के धारा 200 सीआरपीसी के बयानों के लिए दिनांक 17 सितंबर 2024 को तिथि नियत कर दी है.