Agra News: DM inspected G20 VIP route in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जी20 वीआईपी रूट का डीएम ने किया निरीक्षण. अतिक्रमण हटाने और रंगाई—पुताई कर पूरे रास्ते को सुंदर बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा आगामी जी-20 प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत बोर्ड हटाने, अवैध अतिक्रमण हटाने, अनियोजित केवलों को समायोजित करने, पानी निकालने की व्यवस्था, अतिरिक्त खम्भों को हटाने व रंगाई-पुताई कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। रेलवे, छावनी परिषद, एफसीआई, बीएसएनएल, उ0प्र0 परिवहन विभाग, प्राइमरी स्कूल, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मैट्रो इत्यादि विभागों के कार्यालय व आवासों की रंगाई-पुताई व चित्रकारी, साफ-सफाई शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया।
साथ ही सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग पर आमजन के मकानों व धर्म स्थलों एवं दुकानों तथा चौराहों की पेंटिंग, चित्रकारी व साफ-सफाई तथा र्सौन्दर्यीकरण के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। भ्रमण मार्ग पर आने वाले खाली प्लाटों में प्लांटेशन व व्यूटीफिकेशन तथा र्सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कराने को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट राम प्रकाश, दीपक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।