आगरालीक्स ….आगरा में कोरोना का प्रकोप, एक साथ मिले 13 नए केस, डॉक्टर सहित कई क्षेत्रों में कोरोना की पॉजिटिव केस। जानें किस क्षेत्र में मिलने कोरेाना के केस।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आगरा में 24 घंटे में 13 नए केस मिले हैं और कोरोना संक्रमित एक मरीज ठीक हुआ है। आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 28 हो गए हैं।

डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित
आगरा में कोरोना के 13 नए केस में डॉक्टर सहित अलग अलग क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पुष्पांजलि नगर, विभव नगर में एक ही परिवार में दो से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में तीन मरीज आगरा से बाहर के हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर की भी कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।