आागरालीक्स…. आगरा में आग लगने से उठे धुआं से चिकित्सक की मौत हो गई, चिकित्सक पत्नी, बेटा और बेटी आईसीयू में हैं। चिकित्सक दंपती ने दो महीने पहले ही शादी की सालगिरह मना ली थी।
आगरा के बालूगंज में प्राक्रतिक चिकित्सालय चलाने वाले डॉ. आशीष दीक्षित और उनकी पत्नी डॉ. प्राची दीक्षित की 23 जून को शादी की 25 वीं सालगिरह थी। शनिवार देर रात इनवर्टर में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद पूरे घर में धुआं भर गया। भूतल पर सो रहे डॉ. आशीष के पिता गया प्रसाद अपने कमरे में ही बेहोश हो गए। प्रथम तल पर डॉ. आशीष उनकी पत्नी प्राची, बेटा प्रणय और बेटी खुशी सो रहे थे। वे जान बचाने के लिए बाथरूम में गए और शावर चला दिया। हादसे में डॉ. आशीष दीक्षित की मौत हो गई। उनकी पत्नी डॉ. प्राची, बेटा प्रणय की हालत स्थिर बनी हुई है और बेटी खुशी को सांस लेने में परेशानी है, तीनों अस्पताल में भर्ती हैं।
दो महीने पहले मना ली शादी की सालगिरह
डॉ. आशीष और प्राची की 23 जून को शादी की 25 वीं सालगिरह थी। इसी बीच 20 अप्रैल को उनके भाई की बेटी की शादी थी, शादी का कार्यक्रम प्राची के घर से हुआ था। इसी दौरान प्लान बना लिया कि रिश्तेदार भी हैं बाद में सभी नहीं आ पाते हैं इसलिए 20 अप्रैल को ही शादी की 25 वीं वर्षगांठ मना ली थी।