आगरालीक्स…किडनी फेलियर और हार्ट अटैक के जोखिम को भी कम कर रहीं डायबिटीज की आधुनिक दवाएं, आगरा में डायबिटीज, हार्ट और किडनी के विशेषज्ञों ने बताया ‘वंडर ड्रग’
आगरा में डायबिटीज, ह्रदय और किडनी रोग विशेषज्ञ आधुनिक दवाओं से मरीजों को राहत पहुंचा रहे हैं। खास बात यह है कि डायबिटीज मरीजों के लिए उपलब्ध नई दवाएं हार्ट अटैक और किडनी फेलियर के जोखिम को भी कम कर रही हैं। इतना ही नही यह दवाएं इतनी असरदार हैं कि ह्रदय और किडनी के रोगों की ठीक भी कर रही हैं।

आगरा डायबिटीज फोरम की एक कार्यशाला संजय प्लेस स्थित एक होटल में हुई। मुख्य वक्ता के रूप में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ वीनिश जैन ने बताया कि एक नई दवा है जिससे एक तीर तीन निशाने साध सकते हैं। डायबिटीज रोगियों के लिए निर्मित यह दवा ह्रदय रोगियों के जोखिम को भी कम करती है। डायबिटीज रोगियों में हार्ट अटैक के खतरे को कम किया जा सकता है। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ वर्तुल गुप्ता ने बताया कि इसी दवा के इस्तेमाल से किडनी रोगियों को भी फायदा पहुंच रहा है। अब तक मरीज की स्थिति के अनुसार उसे अलग अलग कई तरह की दवाएं दी जाती थीं लेकिन डायबिटीज रोगियों के लिए उपलब्ध नई दवाएं काफी असरदार हैं। जिनसे किडनी फेलियर का जोखिम कम होता है और किडनी के रोगों में भी फायदेमंद हैं।
डायबिटीज फिजिशियन डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ और डॉ सुनील बंसल ने बताया कि पिछले करीब 2 दशक से दुनिया भर में लोगों में किडनी फेल और हार्ट अटैक होने का अहम कारण डायबिटीज ही रहा है। लेकिन किडनी और हार्ट के फंक्शन को बचाने के लिए यह नया इलाज बेहद असरदार साबित हो रहा है। डायबिटीज से पीड़ित लोगों में किडनी फेलियर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कई गुना अधिक रहता है। ऐसे में नई दवा महत्वपूर्ण खोज के रूप में साबित हुई है। इस दौरान डॉ डीके हाजरा, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ वाईबी अग्रवाल आदि मौजूद थे।