आगरालीक्स…. आगरा में कुत्ते ने नौवीं के छात्र के पेट में काता, युवक की उंगलियां चबाई। सुबह कई क्षेत्रों में कुत्ते पकड़ने का अभियान, इन्हें पकड़ने के बाद नसबंदी की जाएगी और उसी इलाके में छोड़ दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने तीन कंपनियों से अनुबंध किया है।
आगरा के बाह में रविवार सुबह रुदमुली गांव निवासी 24 साल के टीटू शर्मा खेत की तरफ जा रहे थे, कुत्ते ने झपटटा मार दिया। कुत्ता टीटू शर्मा की उंगली चबा गया। इसके कुछ देर बाद ही इसी कुत्ते ने नौवीं के छात्र 14 साल के रणजीत के पेट में काट लिया, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए।
कुत्ते को पीट पीट कर मारा
स्थानीय लोगों ने कुत्ते को पीट पीट कर मार दिया। कुत्ते के हमले में घायल हुए टीटू और रणजीत को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
1140 रुपये में एक कुत्ते की नसबंदी के लिए किया अनुबंध
आगरा में नगर निगम ने कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी करने के लिए कंपनी से अनुबंध किया है। ये कंपनियां अलग अलग जोन में कुत्तों को पकड़ रही हैं। सोमवार सुबह कंपनी के कर्मचारियों ने बेलनगंज से कुत्ते पकड़े, इन कुत्तों की नसबंदी की जाएगी, इसके बाद उसी क्षेत्र में कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा।