आगरालीक्स…. आगरा में आज से डॉग शो, एंटी फ्री, कई ब्रीड के डॉग होंगे शामिल।
आगरा कैनाइन एसोसिएशन द्वारा आगरा कैंप एंड रिसोर्ट कलाक्रति के पास फतेहाबाद रोड पर दो दिवसीय डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन आज नौ मार्च को सुबह नौ से 10 बजे तक लैब्रा डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से आल ब्रीड डॉग शो आयोजित किया जाएगा। ( Dog Show in Agra )
कल सुबह 10 बजे से गोल्डन रिट्रीर स्पेशियलिटी शो (Kennel Club Of India )
वहीं, दूसरे दिन 10 मार्च को सुबह 10 बजे से गोल्डन रिट्रीर स्पेशियलिटी शो का आयोजन किया जाएगा। वहीं, दोपहर दो बजे से आल ब्रीड डॉग शो होगा, निर्णायक मंडल में अमेरिका के एफ जॉन, चेन्नई से सीववी सुदर्शन, पुणे से एमए गौरी नारगोलकर और गुडगांव से मुकुल वेद, अंजलि वेद शामिल होंगी। इसमें केनाल क्लब आफ इंडिया में रजिस्टर्ड ही डॉग शो में शामिल हो सकेंगे।