आगरालीक्स… आगरा में महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करेगी रोटरी क्लब आफ आगरा रॉयल।
रविवार को खंदारी स्थित लेमन ट्री होटल में रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल की द्वितीय अधिष्ठापन समारोह में चार्टर अध्यक्षा शारदा गुप्ता ने डॉ. आरती मेहरोत्रा को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष शरत चंद्र ने कहा की रोटरी क्लब आगरा रॉयल की सदस्यायों द्वारा इतने कम समय पर अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा जो शहर में पहचान बनाई है उसके लिए बहुत-बहुत बधाई दी। मथुरा से आए हुए रोटरी मंडलाध्यक्ष निर्वाचित नीरव निमेष अग्रवाल ने रोटरी मंडल 3110 पर रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल को बर्ष भर चले सामाजिक दायित्व और क्लब मीटिंग कि भव्यता और निरंतरता कि लिए मंडल द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी और आगे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाने की आशा प्रगट की। विशेष अतिथि शिक्षाविद डॉ. बीना लवानिया ने सामाजिक कार्यों की सराहना की, कहा कि समाज के सभी वर्गों को समाज को देने के लिए भी आगे आना चाहिए और यह कार्य रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल की मेंबर बहुत अच्छी तरह कर रही हैं। नई अध्यक्ष डॉ. आरती मेहरोत्रा ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और बच्चों की शिक्षा हमारे कार्य में प्राथमिकता से शामिल है। इसके अतिरिक्त युवाओं में नैतिकता का विकास, साइबर क्राइम सुरक्षा, शहर में वृक्षारोपण, आदि आगामी कार्यों में शामिल है। क्लब ट्रेनर डॉ. आलोक मित्तल व आशीष अग्रवाल ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया सचिव अपर्णा पोद्दार जी ने धन्यबाद देते हुए कहा कि रोटरी समाज में आशा का संचार करने के लिए प्रतिबद्ध है। संचालन संगीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष इंदू पालीवाल ने किया। संजू अग्रवाल व श्रृष्टि जैन ने सभी व्यवस्थाएं सम्हाली विभिन्न क्लब से आए हुए राजीव जैन सहमंडलाध्यक्ष मंडल सचिव थान सिंह उपस्थित रहे। अलका अग्रवाल, अनीता पुंडीर, आशा शर्मा, बीना पोद्दार, गीता यादवेंदु, जसलीन कौर आदि मौजूद रहे।