आगरालीक्स…आगरा में मरीज के हार्ट की धमनियों की बनावट थी नॉर्मल से विपरीत. शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में डॉ. हिमांशु यादव ने लगाया जटिल रोग में पेसमेकर…
लाखों में एक ऐसा केस आता है जिसमें हार्ट की मुख्य धमनियों की बनावट नोर्मल से विपरीत होती है। ऐसे ही एक केस में पेस्मेकर लगाना था। ऐसा ही एक केस आया आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में. मरीज़ के दिल का करेंट सिस्टम ख़राब हो गया था, इस वजह से बेहोशी आती थी और पेस्मेकर की आवश्यकता थी। परंतु विपरीत धमनियों वाले दिल में पेस्मेकर कैसे लगाते हैं, इसकी न कोई ट्रेनिंग होती है, न ही किताबों में लिखा है, क्यूँकि ऐसे केस होते ही बहुत कम हैं। इंटरनेट पर खोजने पर भी पूरी दुनिया में चुनिंदा ही ऐसे केस सामने आए हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर हिमांशु यादव ने शांति वेद हास्पिटल में सफलता पूर्वक पेस्मेकर लगाया। मरीज़ अब स्वास्थ्य है।