Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Agra News: Dr. RP Mangal along with Dr. Vijay Kishore Bansal of Agra, Agra Bhamashah and Ashu Mittal received Agravansh Gaurav Samman.
आगरालीक्स….आगरा के डॉ. विजय किशोर बंसल संग डॉ. आरपी मंगल को अग्र भामाशाह और आशु मित्तल को मिला अग्रवंश गौरव सम्मान
अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती पर बुधवार को दयालबाग स्थित द ग्रैंड सेलिब्रेशन रिजॉर्ट में अग्रवंशियों को जोड़ने के साथ समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अग्रवंश सेवा ट्रस्ट का शुभारंभ किया गया। शिक्षा, रोजगार, महिला स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सृजन संस्कार, एकाकी वृद्धजन, कन्या विवाह, धर्म यात्रा और अग्रवंश जोड़ो यात्रा सहित 11 सेवा प्रकल्प एक साथ शुरू किए गए। बताया गया कि इन सेवा-प्रकल्पों से ऐसे निर्धन व जरूरतमंद अग्रवंशी लाभान्वित होंगे जिनके परिवार की मासिक आय 20 हजार रुपए से कम है।
महोत्सव में समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल को अग्र भामाशाह सम्मान दिया गया जो उनकी ओर से उनके अनुज अजय बंसल ने ग्रहण किया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी चिकित्सक डॉ. आरपी मंगल और समाजसेवी श्रीमती आशु मित्तल को अग्रवंश गौरव सम्मान प्रदान किया गया। समाजसेवी सुनील विकल, विनोद अग्रवाल, गणेश बंसल, ममता सिंघल, शीतल अग्रवाल, सीए विवेक अग्रवाल, सीए दीपक अग्रवाल, डॉ. राधिका मित्तल, लव अग्रवाल सहित समारोह में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया गया।
इससे पूर्व इस्कॉन मंदिर कमला नगर के अरविंद दास स्वरूप प्रभु जी, समाजसेवी प्रशांत अग्रवाल, रमाशंकर अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल बाड़ी वालों और श्रीमती जागृति अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन, महारानी माधवी और कुलदेवी महालक्ष्मी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और समक्ष दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग समारोह के मुख्य अतिथि रहे। ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश अग्रवाल (अकाउंट्स होम), मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, जयप्रकाश अग्रवाल (गार्गी बुक्स), अखिल बंसल (देवी राम स्वीट्स), सुनील सिंघल, विदित सिंघल, विकास बंसल (लड्डू भाई), राहुल बंसल, पदमचंद गर्ग, श्रीमती ललिता अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, विम्पी सिंघल और सोनम बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुमार ललित ने संचालन व दिनेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।