Monday , 24 February 2025
Home आगरा Agra News: Dress code will also be applicable to taxi, tempo and e-rickshaw drivers of the city in Agra. Still 165 dark spots in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Dress code will also be applicable to taxi, tempo and e-rickshaw drivers of the city in Agra. Still 165 dark spots in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में टूरिस्ट गाइड की तर्ज पर शहर के टैक्सी,टेंपो तथा ई-रिक्शा चालकों को पर भी लागू होगा ड्रेसकोड. आगरा में अभी भी 165 डार्क स्पॉट

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा डेवलपमेंट प्लान से संबंधित विगत बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ द्वारा प्रस्तावित कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें 04 जगहों शिल्पग्राम, ताज वेस्ट गेट, रेड फोर्ट, फतेहपुर सीकरी में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जाने प्रगति के बारे में बताया गया कि 10 तारीख तक उक्त हेतु टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि सभी टैक्सी, ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों पर भी टूरिस्ट गाइड की तर्ज पर ड्रेस कोड लागू कराने,ड्रेस की डिजाइन हेतु पर्यटन विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा बताया गया कि शहर में 193 डार्क स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जिनमें 28 डार्क स्पॉट समाप्त तथा 165 पर कार्य प्रगति पर है, बैठक में सेफ सिटी की दृष्टि से बताया गया कि ट्रैफिक, क्राइम तथा नगर निगम से संबंधित कार्यों हेतु सीसीसटीवी को इंटीग्रेटेड किया गया है तथा 1100 प्राइवेट सीसीटीवी को भी इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा गया है। नगर निगम द्वारा 06 मॉडल रोड का विकास, पालीवाल पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य मथुरा रोड, फतेहपुर सीकरी रोड, ग्वालियर रोड, फतेहाबाद रोड इत्यादि पर एंट्री गेट तथा सौंदर्यीकरण, मॉडल मार्केट,50 आत्धुनिक टॉयलेट निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है, थीम सॉन्ग,यमुना के विभिन्न घाटों यथा दशहरा घाट, हाथी घाट, सीताराम घाट, पार्वती घाट पर नियमित मशीन तथा सफाई कार्मिकों द्वारा कार्य किया जा रहा है, बंदरों की समस्या, गंगाजल प्रोजेक्ट पर भी बैठक प्रगति से अवगत कराया गया। पर्यटन विभाग द्वारा शिल्पग्राम, ताजखेमा में 14- 15 अक्टूबर से कल्चरल एक्टिविटी प्रारंभ किए जाने, बटेश्वर धाम में यमुना आरती कार्यक्रम कराए जाने की प्रगति से अवगत कराया गया।

मंडलायुक्त ने फैसिलिटेशन सेंटर में पानी, बिजली की सुविधाओं के साथ पुलिस, एंबुलेंस, डॉक्टर तथा पर्यटन विभाग हेतु व्यवस्था बनाने तथा 03 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताजमहल के आसपास 06 वॉटर एटीएम तथा 06 टिकट वेंडिंग मशीन की स्थापना, मुख्य मार्गों पर 700 प्लांटर्स, मॉडर्न गमले, उद्यान विशेषज्ञ के परामर्श से हार्टिकल्चर ब्यूटीफिकेशन,02 गाइड्स हेतु कैनोपी की स्थापना,ताज महल क्षेत्र में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की स्थापना, पीपीपी मॉडल पर आधारित पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित तथा एनवायरनमेंट फ्रेंडली यात्रा हेतु 02 माह में गोल्फ कार्ट की व्यवस्था किए जाने, तथा हिल्टन से आगरा चौपाटी, झलकारी बाई चौराहे से ताज वेस्ट गेट से ईस्ट गेट तक तथा रमांडा से आई लव आगरा प्वाइंट तक 03 मॉडल रोड बनाने, इनर रिंग रोड पर एंट्री गेट, सदर बाजार में ग्रिल, फसाड लाइटिंग, एंट्री गेट के कार्यों, शहर में जोनल पार्क में कृष्ण लीलाओं तथा ब्रज की थीम पर गीत गोविंद वाटिका का विकास, सुभाष पार्क, आगरा चौपाटी में किड्स हेतु स्पोर्ट्स तथा अन्य गतिविधियों हेतु कार्य, आई लव आगरा प्वाइंट पर विकास के विभिन्न कार्य व पार्कों का सौंदर्यीकरण के कार्यों की समय सीमा,लागत, प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

एडीए द्वारा फसाड लाइटिंग, थीम पेंटिग तथा मुरल आर्ट वर्क, आगरा फोर्ट तथा फतेहपुर सीकरी में लाइट एंड साउंड शो, फतेहपुर सीकरी में 40 लोकेशन पर सीसीटीवी लगाने, फाउंटेन,अप्रोच रोड बनाने के प्रस्तावित कार्यों के प्रेजेंटेशन में बताया कि उक्त हेतु टेंडर हो गया है। ताज महोत्सव के पूर्व प्री ताज महोत्सव में 05 दिन हेतु हॉट एयर बैलून की व्यवस्था तथा 03 माह में उक्त व्यवस्था पूर्ण करने, ग्यारह सीढ़ी के पास कल्चरल प्रोग्राम के प्रस्ताव को नीरी संस्था से परामर्श हेतु भेजने, ताज व्यू प्वाइंट पर कैफेटेरिया तथा ब्यूटीफिकेशन कराने के प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
बैठक में नगर निगम द्वारा शहर के 10 प्रमुख रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने, वेंडर्स को पंजीकृत कर वेंडिंग जोन की स्थापना, अवैध होर्डिंग तथा स्टैंड हटाने, ऑटो स्टैंड तथा पार्किंग की जगह चिह्नित करने, डार्क स्पॉट इत्यादि पर पूर्व में मंडलायुक्त द्वारा दिए निर्देश अनुपालन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Related Articles

आगरा

Agra News: “Childhood Day” celebrated with pomp at St. Mary’s Church…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरीज़ चर्च में धूमधाम से मनाया गया “चाइल्डहुड डे”...

आगरा

Agra News: A grand event of Shri Hanumat Triveni Katha will be held in Agra from 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होगा श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का भव्य-विशाल आयोजन. 25 फरवरी...

आगरा

Agra News: Devotees of Khatu Shyam Naresh donated 98 units of blood in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान....

आगरा

Agra News: Nishan Yatra will start from Agra’s Jeevani Mandi Khatu Shyam Mandir on 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर से 25 फरवरी को निकलेगी...

error: Content is protected !!