आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ी, शीतलहर के कारण डीएम ने जारी किए नये आदेश. अब इतने दिन और बंद रहेंगे स्कूल
शीतलहर और गलनभरी सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टी फिर से बढ़ा दी गई हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. शीतलहर के कारण अब आगरा में स्कूलों की छुट्टी 6 जनवरी तक कर दी गई हैं. बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर को दो दिन एक जनवरी और दो जनवरी को स्कूलों की छुट्टी अत्यधिक ठंड के कारण बढ़ाई गई थीं.
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत शीतलहर के कारण जनपद आगरा के कक्षा 0 से 12 तक के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त परिषदीय तािा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 3 से 6 जनवरी 2024 का अवकाश घोषित किया गया हैं. सभी विद्यालयों को उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

आंगनवाड़ी केंद्र 4 जनवरी तक रहेंगे बंद
इधर आंगनवाड़ी केिंद्रों में 4 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद आगरा में वर्तमान में अत्यधिक ठण्ड / शीतलहर / घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03:01:20.24 से 04.01.2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द होने की दशा में टीएचआर वितरण एवं अन्य शासकीय कार्यों का सम्पादन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा तथा समुदाय आधारित गतिविधि व ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में पूर्व की भांति किया जायेगा।