आगरालीक्स…आगरा में सर्दी का असर, आगरा—जयपुर फ्लाइट कैंसिल, एक घंटा देरी से पहुंची मुंबई—आगरा फ्लाइट…जानें पूरी स्थिति
आगरा में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. कोहरा और दृश्यता शून्य होने का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर पड़ रहा है. आज आगरा जयपुर फ्लाइट को कैंसिल किया गया तो वहीं मुंबई आगरा फ्लाइट एक घंटा देरी से पहुंची. इसके अलावा ट्रेनों की लेटलतीफी तो बहुत जारी है. आगरा आने वाली ट्रेनें 10 से 12 घंटे तक देरी से आ रही हैं.
मंगलवार को जयपुर से आगरा आने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी गई तो वहीं मुंबई से आगरा आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से एक घंआ देरी से पहुंची. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है. स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का इंतजार करते करते परेशान हो रहे हैं और ट्रेनें 10 से 12 घंटे तक देरी से चल रही हैं. हालांकि अधिकतर यात्री लाइव लोकेशन देखने के बाद ही स्टेशन पहुंच रहे हैं.