आगरालीक्स…चार्जिंग पर लगी थी इलैक्ट्रिक स्कूटी. अचानक बैटरी में हुआ ब्लास्ट. जलकर पूरी तरह से खाक हुई स्कूटी..घर का सामान भी जल गया…
जमाना इलेक्ट्रोनिक बाइक का आ गया है. पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद से इलेक्ट्रोनिक वाहनों की बिक्री में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. आगरा सहित आसपास के जिलों में इलेक्ट्रोनिक बाइकों की नई—नई फ्रेंचाइजी भी खुल गई हैं. लेकिन हाल ही में इलेक्ट्रोनिक बाइक या स्कूटी की चार्जिंग या अत्यंत गर्मी के दौरान बैटरी फटने की भी कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में इनका इस्तेमाल भी सावधानीपूर्व करना होगा. आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में भी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हो गई. ये तब हुआ जब वह चार्जिंग पर लगी हुई थी. आग से जलकर स्कूटी पूरी तरह से खाक हो गई. यही नहीं इसके कारण घर में रखा अन्य सामान भी जल गया.
यहां का है मामला
मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का है. गांव दिखतौली में रहने वाले संजय कुमार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी. मंगलवार रात को संजय ने स्कूटी चार्जिंग पर लगाई थी. संजय के अनुसार लाइट बार—बार ट्रिप हो रही थी, इसलिए वे स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर परिवार के साथ सोने चले गए. रात को करीब 12 बजे अचानक तेज धमाका हुआ. परिवार के लोग नीचे आए तो देखा कमरे रखे सामान में आग लगी हुई है. स्कूटी बुरी तरह से जल रही है. मौके पर पड़ोसी भी पहुंच गए. उन्होंने किसी तरह आग बुझाने में मदद की. मालूम पड़ा कि धमाका स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट का था, जिसके कारण घर का अन्य सामान एलईडी, वाशिंग मशीन और चारपाई जल गई. परिवार के लोग ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे. इससे कोई जनहानि होने से बच गया.