आगरालीक्स (17th October 2021 Agra News)… आगरा में चौकी के पास से आठ तोला सोना और एक किलो चांदी ले गए चोर.
आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने में सुबह 25 लाख रुपये और दो पिस्टल चोरी होने की सूचना ने अधिकारियों को हिला दिया तो दोपहर होते—होते चौकी से महज कुछ ही दूरी से चोर आठ तोला सोना और एक किलो चांदी ले गए। अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है।
योगेश निवासी न्यू सीता नगर ने बताया कि वे आटो किराये पर देते हैं। शनिवार देर रात उनके पिता रज्जो सिंह और उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह घर में नीचे सो रहे थे। उनकी पत्नी रतन देवी और घर के अन्य लोग छत पर थे। देर रात चोरों ने वारदात की। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया। वे अंदर घुस आए। इसके बाद तिजोरी को तोड़कर आठ तोला सोने के आभूषण और एककिलो चांदी के आभूषण ले गए। 8500 रुपये भी चोर ले गए। सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो गोदरेज की अलमारी ता ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी आ गए।
चौकी डिवीजन के पास घटना, नहीं पहुंचे अफसर
रज्जो सिंह ने बताया कि उनका मकान थाना एत्मादुद्दौला की डिवीजन चोकी से महज कुछ ही दूर पर है। उनके घर के पास सीसीटीवी भी लगे हैं। लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे घरवालों में आक्रोश था।