Agra News: Congress protested against Home Minister Amit Shah in
Agra News : Electrolyte imbalance due to heat waves in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने लू के लिए अलर्ट जारी किया है, ये बरतें सावधानी, पैरों में दर्द से लेकर उल्टी दस्त का खतरा।
आगरा का तापमान दोबारा बढ़ने लगा है, इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लू के लिए अलर्ट जारी किया है। तेज धूप से लोगों का बुरा हाल है, पसीना अधिक निकलने से इलेक्ट्रोलाइट में असंतुलन की समस्या के साथ ही पैरों और मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो रही है।
उल्टी दस्त का खतरा बढ़ा
गर्मी में इलेक्ट्रोलाइट की कमी से उल्टी दस्त की समस्या भी होने लगी है। इस मौसम में बाजार का खाना खाने सब बचें और दूषित पानी का सेवन न करें। साथ ही धूप में बाहर ना निकलें।
ये बरतें सावधानी
11 बजे से दोपहर तीन बजे तक धूप में निकलने से बचें
धूप में निकलें तो छाता साथ लेकर जाएं
पानी, नीबू पानी, छाछ का सेवन अधिक करें