Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News: Employees doing door to door garbage collection work in Agra went on strike…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करने वाले कर्मचारियों ने कर दी हड़ताल. पालीवाल पार्क में खड़ी कर दी गाड़ियां. जानिए किस कारण किया प्रदर्शन
आगरा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कर रही निजी कंपनी स्वच्छता कारपोरेशन के कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी. कर्मचारियों ने अपने वाहन पालीवाल पार्क में खड़े कर दिए और विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करना शुरू कर दी. कंपनी के अधिकारियों ने इन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी नहीं माने.
शहर में इस समय डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम निजी कंपनी स्वच्छता कारपोरेशन के हाथ में है. कंपनी की कुछ लेवर अन्य राज्यों से आई है और कुछ स्थानीय कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है. लेकिन सोमवार को कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और काम बंद करते हुए अपने वाहन पालीवाल पार्क में खड़े कर दिया. करीब 47 वाहन चालक और हेल्परों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करना शुरू कर दिया.
आक्रोशित कर्मचारियों का कहनना था कि अन्य राज्यों से आए कर्मचारी यहां की महिला कर्मचारियों से अभद्रता करते हैं. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त को भी जानकारी दी गई हे. सुनवाई न होने पर शाम को कर्मचारियों ने अपने वाहन वाल्मीकि वाटिका पर खड़े कर दिए और धरना शुरू कर दिया. इस संबंध में कर्मचारियों की ओर से एक ज्ञापन मंगलवार को कमिश्नर को दिया जाएगा.