आगरालीक्स…आगरा के पांच केंद्रों पर शुरू हुआ यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन. सीसीटीवी से निगरानी
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू हो गया है. आगरा में राजकीय इंटर कॉलेज सहित पांच विद्यालयों में मूल्यांकन शुरू हो गया है. इससे पहले मूल्यांकन प्रभारियों ने उप प्रधान परीक्षक के साथ बैठक कर बोर्ड की ओर से जारी किए गए दिशा निदे्रशों की जानकारी दी. सभी मूल्यांकन केंद्र व प्रत्येक कक्ष सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी में हैं.
पांचों मूल्यांकन केंद्रों के सभी कक्ष जीआईसी में बने कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे. यहां से सभी केंद्रों की सीधी निगरानी रखी जा रही है. आगरा में इसका दायित्व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. आईपीएस सोलंकी को सौंपा गया है.