आगरालीक्स…स्कूल आने वाली छात्राओं के बनाते थे वीडियो, ऐसे सिखाया गया मनचलों को सबक
आगरा में स्कूल आने जाने वाली छात्राओं के वीडियो बनाने और उनको परेशान करने वाले मनचलों को सबक सिखाया गया है. छात्राओं के भाइयों ने योजना बनाकर मनचलों को दबोचा और उनकी पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला थाना बरहन के गांस गुमान सिंह का है. गढ़ी फौजी की रहने वाली दो चचेरी बहनें रोजाना स्कूल साथ जाती हैं. लेकिन स्कूूल के पास दो मनचले युवक इन्हें काफी समय से परेशान कर रहे थे. वह स्कूल आते जाते समय उनका वीडियो बनाते थे. मनचलों की हरकत से छात्राएं परेशान हो गई थी और इन्होंने इसकी शिकायत अपने भाइयों से की.
इस पर छात्राओं के भाइयों ने मनचलों को सबक सिखाने की योजना बनाई और पहले ही स्कूूल के पास पहुंच गए. जब छात्राएं स्कूल के लिए जा रही थी तो दोनों मनचले रोज की तरह उनका वीडियो बनाने लगे. भाइयों ने मौका मिलते ही वीडियो बनाने वाले दोनों मनचले युवकों को दबोच लिया. उन्होंने जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.