Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Exciting matches in the El Paso Football Tournament being played at St. Peter’s, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स में खेले जा रहे अल पासो फुटबॉल टूर्नामेंट में हुए रोमांचक मुकाबले. पॉल्स टाइन पर भारी पड़ी लॉरेंस यूनाइटेड
सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों हेतु आयोजित अल पासो फुटबॉल टूर्नामेंट में आज दो लीग मैच खेले गए. प्रथम मैच में लॉरेंस यूनाइटेड ने पॉल्स टाईटन को 2-0 से हरा दिया. लॉरेंस यूनाईटेड की तरफ से दोनों गोल डॉ. सौरभ शर्मा किये. वरिष्ठ वर्ग में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी डॉ. सौरभ शर्मा को व कनिष्ठ वर्ग में पार्थ चौधरी को घोषित किया गया. इस मैच का उद्घाटन वीना आसवानी ने किया.
दूसरे मैच का उद्घाटन पूर्व खिलाड़ी फ़्रांसिस रोज़ारियो और विनायक पोद्गार द्वारा किया गया. इस मैच में फ्रांसिस अवेंजेर्स ने पीटर्स सुपरकिंग्स को 2-0 से हराया. विजयी टीम की तरफ से एक गोल एशले जॉन व दूसरा रोहन वर्मा ने किया. वरिष्ठ वर्ग में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी कर्नल शशांक कुशवाह को व कनिष्ठ वर्ग में रोहन वर्मा को घोषित किया गया. इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, रोहिल अग्रवाल, मुकेश आसवानी, भुवेश अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अनमोल कोहली, संजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मुनीश गुप्ता, हर्ष महाजन, सिद्दार्थ अग्रवाल, हेमंत माथुर, अनूप अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. 14 अगस्त को भी दो लीग मैच खेले जायेंगे.