Know when is the Amavasya of Adhik Maas in the month of Sawan
आगरालीक्स…जानिए कब है सावन महीने में पड़े अधिक मास की अमावस्या. जानिए तिथि और मुहूर्त..
सावन के महीने में इस बार अधिक मास पड़ा है. तीन दिन बाद अधिक मास समाप्त हो रहा है. यूं तो अधिकमास की हर तिथि काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है, लेकिन अधिकमास की अमावस्या के दिन पितरों की आत्मशांति के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण करना बहुत लाभकारी होता है. इससे पितर प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से सुख समृद्धि प्राप्त होती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार अधिक मास की अमावस्या 15 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी जो कि 16 अगस्त 2023 को दोपहर तीन बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार अधिक मास अमावस्या का स्नान 16 अगस्त को किया जाएगा और इसी दिन मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा. इस दिन स्नान दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा जो कि सुबह 5 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. माना जाता है कि इस दिन पूर्व धरती पर आकर अपने परिवार वालों को आशीर्वाद देते हैं.