Agra News: 4 miscreants who did ATM fraud in Agra were caught in Kamla Nagar…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एटीएम फ्रॉड करने वाले 4 बदमाश कमला नगर में पकड़े गए. एक लाख रुपये से अधिक कैश, कई एटीएम और स्वैप मशीन मिलीं…
आगरा की थाना कमला नगर पुलिस को एटीएम फ्रॉड करने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार शातिरों को अरेस्ट किया है. इनके पास से एक लाख रुपये से अधिक कैश व अन्य सामान बरामद किया है. ये सभी बदमाश मथुरा से दक्षिण बाईपास होते हुए ग्वालियर की तरफ जा रहे थे. इनकी कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी. पुलिस इनसे वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है. सभी बदमाश बिहार के रहने वाले बताए गए हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम मशीन को खोलकर एटीएम कार्ड लगाने वाले स्थान पर पीछे की साइड से स्क्रू ड्राइवर को निकाल देते थे, जिससे एटीएम कार्ड मशीन के अंदर गिर जाता था. इसके बाद वह मशीन में उपर की साइड पर अपना ताला लगा देते थे. एक साथी एटीएम केबिन के अंदर आकर पैसे निकालने वाले व्यक्ति को भ्रमित कर धोखे से उसका एटीएम पिन देख लेतेा था. उसके बाद बाहर निकल आता था.पैसे निकालने आया व्यक्ति परेशान होकर अपना एटीएम कार्ड मशीन के अंदर छोड़कर चला जाता था. इसके बाद शातिर एटीएम के अंदर आकर एटीएम मशीन पर लगे अपने ताले को खोल कर एटीएम कार्ड को निकाल लेते थे और फिर दूर जाकर चोरी किए गए टीएम कार्ड से अन्य एटीएम मशीन पर जाकर पैसे निकाल लेते थे.
शातिरों ने 11 अगस्त को ही बलकेश्वर चौराहा के पास केनरा बैंक के एटीएम पर वारदात को अंजाम दिया था. इन्होंने राधास्वामी आश्रम के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 69 हजार रुपये निकाले थे वहीं 12 अगस्त को मथुरा के हाइवे के पास बड़े मंदिर जाने वाले रास्ते के पास केनरा बैंक के एटीएम में इसी तरह कार्ड चोरी किया था और उसके जरिए 50 हजार रुपये निकाले थे.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
वीरू पांडेय पुत्र राजेंद्र पांडेय निवासी मोहल्ला बढ़ की डेला परैया मार्ग थाना देल्हा, गया बिहार
सुरेंद्र कुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम धनेटा, थाना फतेहपुर गया बिहार
निशांत राज पुत्र विनय कुमार निवाीस ग्राम ईसे वजीरगंज गया बिहार
जावेद खान पुत्र अब्दुल जब्बार खान निवासी गांव मझौली थाना फतेहपुर जिला गया बिहार