Saturday , 12 April 2025
Home आगरा Agra News: Facilities will increase at three railway stations of Agra division…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Facilities will increase at three railway stations of Agra division…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मंडल के तीन रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं. 74.79 करोड़ से संवारे जाएंगे ये तीनों स्टेशन

रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जायेगी। जिसमे आगरा मंडल के 03 रेलवे स्टेशन गोवर्धन,कोसीकलां,अछनेरा के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जायेगी। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन हाल तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन वीरेंद्र वर्मा द्वारा मथुरा स्टेशन पर वीआईपी लॉज में प्रेस मीडिया को सम्बोधित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक आगरा द्वारा बताया गया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा मंडल के 03 रेलवे स्टेशन गोवर्धन,कोसीकलां ,अछनेरा 74.79 करोड़ रूपये से पुनर्विकास किया जायेगा। उत्तर प्रदेश में स्टेशनों की कुल संख्या 156 है जो ABSS- के तहत योजनाबद्ध हैं। उत्तर मध्य रेलवे के कुल 13 स्टेशनों व उत्तर प्रदेश के कुल 55 स्टेशनों पर 6 अगस्त को समारोह आयोजित किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे पर स्टेशन पुनर्विकास की कुल लागत 3256.89 करोड़ रूपये है। आगरा मंडल के तीनों स्टेशनों का फेज वन का कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

गोवर्धन रेलवे स्टेशन


गोवर्धन धार्मिक ,संस्कृति और इतिहास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्टेशन है आगरा मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है गोवर्धन रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की लागत 16.80 करोड़ रूपये आयेगी|
स्टेशन पर आधुनिक सुविधाऐ-
जिसमे मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण,प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना,खान-पान,स्टेशन मार्ग का चौडीकरण,प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार,उच्च गुणवत्ता की फर्श,संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड,एफओबी, लिफ्ट,12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं,एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड,परिसर क्षेत्र में डीलक्स शौचालय,सी.ओ.पी. एक्सटेंशन, कीओस्क आदि प्रस्तावित कार्य है| गोवर्धन रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री व श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे।

कोसीकलां रेलवे स्टेशन


कोसीकलां रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की लागत 26.5 करोड़ रूपये आएगी |
स्टेशन पर आधुनिक सुविधाऐ- जिसमे मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना, खान-पान, स्टेशन मार्ग का चौडीकरण, प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार, उच्च गुणवत्ता की फर्श, संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड, एफओबी, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड, परिसर क्षेत्र में डीलक्स शौचालय, सी.ओ.पी. एक्सटेंशन, कीओस्क आदि प्रस्तावित कार्य है | कोसीकलां रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।

अछनेरा रेलवे स्टेशन


आगरा मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है अछनेरा रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की लागत 25 करोड़ रूपये आयेगी|
स्टेशन पर आधुनिक सुविधाऐ- जिसमे मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना, खान-पान, स्टेशन मार्ग का चौडीकरण, प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार, उच्च गुणवत्ता की फर्श, संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड, एफओबी, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड,कीओस्क आदि प्रस्तावित कार्य है| अछनेरा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।

आगरा में अमृत भारत स्टेशन पर प्रेस मीटिंग के दौरान चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर कमलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल विद्युत अभियंता धर्मेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गण उपस्थित रहे।

मथुरा में अमृत भारत स्टेशन पर प्रेस मीटिंग के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक परिचालन श्री वीरेंद्र वर्मा, उप मुख्य इंजीनियर गति शक्ति श्री होतम सिंह, स्टेशन निदेशक श्री एस.के. श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम श्री वीरेंद्र सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री डी.के. चौहान, स्टेशन प्रबंधक श्री पी.एल. मीना, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गण उपस्थित रहे;

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Four injured after Pandal collapse due to dust storm in Agra#Agra

आगरालीक्स .Agra News : ..आगरा में धूल भरी आंधी में एमडी जैन...

आगरा

Agra News: There was a ruckus outside St. Peter’s School in Agra after school was over…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स स्कूल के बाहर स्कूल की छुट्टी होने के...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bharat Ratna Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Jayanti will be celebrated as a festival for 15 days in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के रूप...

बिगलीक्स

Up News: Lover commits suicide in Oyo hotel room

आगरालीक्स…हाथरस का इंजीनियर प्रेमी और मथुरा की प्रेमिका. ओयो होटल में थे...

error: Content is protected !!