आगरालीक्स…आगरा में धूमधाम से मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती. मेला कमेठी गठित, जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं…
भगवान झूलेलाल जयंती की तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं। आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आयोजन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी जी-तोड़ प्रयास किए जा रहे हैं। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में हुई सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में मेला कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी की अध्यक्षता हुई बैठक में जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जयरामदास होतचंदानी मेला संयोजक रहेगी। इसके अलावा परमानंद आतवानी को महामंत्री, किशोर बुधरानी को कोषाध्यक्ष, मेघराज दियालानी को मीडिया प्रभारी, सुशील नौतनानी, राजकुमार गुरनानी और जगदीश डोडानी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में नंदलाल आयलानी, सूर्यप्रकाश, राज कोठारी, श्यामलाल रंगनानी, प्रकाश केश वानी, अशोक पारवानी, अशोक कोडवानी, राजू खेमानी, भजनलाल प्रधान, अशोक गोकानी,अमृत माखीजा, रोहित आयलानी, लाल एम सोनी, हरीश वासवानी ,जतिन लालवानी, कन्हैया सोनी, उमेश पेरवानी, मेघराज शर्मा, जितेंद्र पमनानी, आदि मौजूद रहे।