Agra News: Fake note printing factory caught in Agra region, 3 arrested…#firozabadnews
आगरालीक्स…आगरा रीजन में पकड़ी गई नकली नोट छापने की फैक्ट्री. मास्टरमाइंड सहित तीन अरेस्ट. हजारों के नकली नोट भी बरामद….
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में नकली नोट छापने की फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी है. पुलिस को थाना रामगढ़ क्षेत्र के मुहल्ला जगजीवन नगर में नकली नोट बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने यहां छापा मारा. पुलिस ने मौके के मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने यहां करीब 54 हजार रूपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा 9130 रूपये असली नोट, प्रिंटर नकली नोट चलाकर अर्जित किए गए 58 हजार रूपये भी बरामद किए हैं.
पकड़े गए आरोपियों के नाम
कमल प्रताप निवासी जगजीवन नगर
रामवीर निवासी राजा का ताल टूंडला
कुलवेंद्र उर्फ कुल्लू उर्फ विकास निवासी सिकंदरा मटसेना
कमल प्रताप इसमें मास्टर माइंड है और वह आगरा पुलिस के द्वारा जेल भी भेजा जा चुका है. जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को आगराके हरीपर्वत थाने में इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें यह जेल भेजा गया था लेकिन मई में छूट कर बाहर आने के बाद वह अपने साथियों के साथ फिरोजाबाद में नकली नोट बनाने के काम में जुट गया.