आगरालीक्स…आगरा में बनाए जा रहे थे नकली नोट. प्रिंटर से नकली नोट छापे जा रहे थे.
आगरा में नकली नोट बनाए जा रहे थे. प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापकर बाजारों में इस खपाया भी जा रहा था. थाना डौकी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक युवक को अरेस्ट किया है. अरेस्ट किए गए युवक का नाम रामनिवास बताया गया है. पुलिस ने इसके पास से 99 सौ रुपये के नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा जिस प्रिंटर से नकली नोट छापे जा रहे थे उसे और पांच बोतल स्याही बरामद की है. पुलिस इसके एक और आरोपी अच्छेलाल की तलाश में है.