Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News : Family court order Software engineer father to provide Rs 1 Lakh per month as maintenance to daughter
आगरालीक्स ….आगरा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति और ससुरालीजन उत्पीड़न करने लगे। बेटी को हर महीने एक लाख रुपये देने के आदेश।

ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की सात मई 2006 को मुंबई में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। पति अमेरिका में एक बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और डेढ़ करोड़ रुपये का सालाना पैकेज है। युवती भी एक कंपनी में कार्यरत थी। बेटी को अमेरिका में ही जन्म दिया, आरोप है कि युवती का ससुरालीजन उत्पीड़न करने लगे। वह बड़ी मुश्किल से अमेरिका से आगरा आ सकी।
एक लाख रुपये बेटी को भरण पोषण के देने का आदेश
इस मामले में युवती ने परिवार न्यायालय में नौ जनवरी 2018 को वाद प्रस्तुत किया। इस मामले में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने वाद दायर करने की तिथि यानी नौ जनवरी 2018 से बेटी के वयस्क होने तक हर महीने एक लाख रुपये भरष पोषण देने के आदेश दिए हैं।