Agra News : 17 case of corona in 12 days in Agra #agra
आगरालीक्स….. आगरा में बढ़ने लगा कोरोना, 17 केस मिल चुके हैं। गले में खराश, दर्द, बुखार कमजोरी हैं इस बार कोरोना के लक्षण। न बरतें लापरवाही।

आगरा में कोरोना का 23 मार्च को पहला केस विजय नगर कॉलोनी में मिला था। इसके बाद से हर रोज कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। कोरोना से हर उम्र के लोग संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को ही कोरोना के आठ केस मिले हैं। इसमें डॉक्टर के साथ ही होटल के कर्मचारी भी शामिल हैं।
इस बार कोरोना के ये हैं लक्षण
कोरोना संक्रमण में इस बार मामूली लक्षण मिल रहे हैं। इसमें गले में खराश, सर्दी जुकाम बुखार के साथ ही शरीर में दर्द की समस्या हो रही है। वहीं कमजोरी भी महसूस हो रही है। जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और बुखार भी है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।