Agra News: Talented children get gifts and certificates in Agra…#agranews
Agra News : 2062 new post for SN Medical College, Agra
आगरालीक्स….. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय, कर्मचारियों के 2062 नए पद, इस तरह होगी नए पदों पर नियुक्ति।

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संचालित किया जाता है। चिकित्सा शिक्षा से एसएन में 447 पद थे, एसएन के लिए 2062 नए पद स्रजित किए गए हैं। इन पदों पर पांच वर्षों में नियुक्ति की जाएगी।
इस वर्ष 33 और 20 फीसदी पदों पर नियुक्ति
2062 में से 1040 पद स्थायी और 1022 पद संविदा के हैं। इसमें से संविदा के 33 फीसदी पद और स्थायी के 20 फीसदी पद इसी वर्ष भरे जाएंगे। एसएन मेडिकल कॉलेज में कॉलेज सुपरिटेंडट के साथ ही डॉक्टर और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
एमबीबीएस की सीट 129 से बढ़ाकर 250
एसएन में एमबीबीएस की 129 सीटें हैं, इन्हें बढ़ाकर 250 किया जाना है। इसके लिए भी मानक पूरे किए जा रहे हैं, दो वर्ष में एसएन की एमबीबीएस की सीटें बढ़ाकर 250 की जानी है।