आगरालीक्स…आगरा में द्वारकेश ग्रांड में आवास बुक करने के लिए उमड़ रही भीड़. हाईटेक सुख सुविधाएं. तीन लाख तक की सब्सिडी भी…
फतेहाबाद रोड स्थित द्वारकेश ग्रांड में उच्च व मध्यमवर्गीय परिवारों के रहने के लिए क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम, मंदिर, बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए अलग अलग पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, इतयादि सुख सुविधाओं को पहले बनाया गया है जिससे लोग लुभावित हो रहे हैं व काफी संख्या में प्रयास कर रहे हैं. कंपनी के शशांक अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आगरा शहर के साथ—साथ फतेहाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज आदि से भी लोग भारी संख्या में आ रहे हैं व अपने अपने पसंदीदा आवास को बुक करवा रहे हैं. युवाओं में खासकर सुख सुविधाओं, मुख्य मार्गो, ग्वालियर रिंग रोड, लखनऊ व नोएडा एक्सप्रेस वे हाइवे, प्रमुख स्कूलों, होटलों के पास होने की वजह से विशेष रुचि बनी हुई है.
आवास में तीन लाख की सब्सिडी की छूट के बाद भी रुपये 18.49 लाख से शुरू हैं. जीएसटी पर विशेष छूट उपलब्ध है. सभी प्रमुख बैंक द्वारा फाइनेंस सुविधा भी दी जा रही है. निखिल अग्रवाल के अनुसार दीनदयाल लोक आवास योजना के अंतर्गत दी जाने वाली समस्त योजनाएं व बुकिंग मात्र एक माह के लिए खोली गई थी जिसमें ग्राहकों का भरपूर साथ मिला व लगभग योजना के अंतर्गत काफी बुक हो चुका है व योजना मात्र कुछ दिन के लिए पहले आओ—पहले पाओ के आधार पर ही शेष है. इसीलिए शीघ्र ही कुंडौल, फतेहाबाद रोड आगरा पर प्रोजेक्ट विजिट कर योजना का लाभ उठा सकते हैं.