Agra news: Film Pathan will be seen in Agra, record booking, five to six shows will be held in many theaters and multiplexes
आगरालीक्स…आगरा में भी दिखेगा पठान का जलवा। चार सिनेमाघरों तीन मल्टीप्लेक्स में होंगे पांच से छह शो। रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग। देशभर में चल रिकॉर्ड बुकिंग।

25 जनवरी को होगी रिलीज, कई शो की टिकट बुक
आगरा में पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों से चल रही है। अभी तक कई शो की टिकट बुक हो चुकी हैं। एडवांस बुकिंग अभी जारी है। फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी।
चार सिनेमाघरों, तीन मल्टीप्लेक्स में दिखेगी

आगरा सिनेमा एग्जीवीटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने बताया कि अब तक आगरा के चार सिनेमाघरों श्री टॉकीज, संजय टाकीज, मेहर सिनेमा और तीन मल्टीप्लेक्स सर्व, गोल्ड और विमल में 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी।
तीन सिनेमाघरों में पांच-पांच शो होंगे
आगरा में फिल्मों के चार से छह शो के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है। संजय, श्री और मेहर में पांच-पांच शो होंगे, जबकि पन्ना में चार शो होंगे मल्टी प्लेक्स में छह-छह शो होंगे। इनकी एडवांस बुकिंग हो रही है। एक-दो दिन में कुछ और सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो सकती है।
देशभर में एडवांस टिकट बुकिंग में पठान नंबर वन, बाहुबली-2 अब दूसरे नंबर पर
दूसरी ओर देशभर में फिल्म पठान से आगे एडवांस बुकिंग टिकट बिक्री में अब कोई फिल्म नहीं है। इससे पहले नंबर वन पर फिल्म बाहुबली 2 रही है, जिसने रिलीज से पहले 6.50 लाख टिकटें बेची थीं।
बीते शनिवार से पक़डी है रफ्तार
फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग ने बीते शनिवार से एकदम से रफ्तार पकड़ी है। टिकट बिक्री से हुई आमदनी को अगर जोड़ा जाए तो ये 20 करोड़ रुपये से ऊपर निकल चुकी है। माना जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन शानदार ओपनिंग करेगी। ये रिलीज कार्यदिवस (बिना छुट्टी वाला दिन) पर हो रही है और अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म की ओपनिंग 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच रहने वाली है।