Agra News : Fine for Car Parking in No parking zone in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में आज से 27 अक्टूबर तक शॉपिंग करने जाएं तो नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क न करें, ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को उठा ले जाएगी, जुर्माना भी लगेगा।
स्पीड कलर लैब से भगवान टॉकीज तक कार खड़ी करने पर रोक
ट्रैफिक पुलिस द्वारा 19 से 27 अक्टूबर तक एमजी रोड पर भगवान टॉकीज से स्पीड कलर लैब पर कार यानी चार पहिया और आटो यानी तीन पहिया वाहन खड़े करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। ट्रैफिक पुलिस एमजी रोड पर खड़ी कार को ले जाएंगे।

500 रुपये जुर्माना
नौ पार्किंग जोन में पार्किंग करने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा। ट्रैफिक पुलिस कार उठा कर ले गई तो उसका जुर्माना ज्यादा है, लोगों को अपनी शॉपिंग छोड़ कर कार छुड़ाने के लिए चक्कर लगाने पड़ेंगे।
दो ही पार्किंग, एमजी रोड पर सबसे ज्यादा शोरूम
एमजी रोड पर भगवान टॉकीज से स्पीड कलर लैब तक सबसे ज्यादा शोरूम हैं। ज्वैलरी, कपड़ों के साथ ही बड़ी संख्या में कंपनियों के शोरूम है। यहां शापिंग करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। मगर, पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। दो ही पार्किंग हैं, अंजना टाकीज के बाहर और होटल होली डे इन में पार्किंग है। इन दोनों पार्किंग में ही कार खड़ी हो सकती है, पार्किंग में जगह न मिलने पर लोगों को परेशानी होगी।
अरुण चंद, पुलिस अधीक्षक यातायात पुलिस का कहना है कि एमजी रोड पर जाम न लगे, इसके लिए प्रयोग किया गया है अपने वाहन को सड़क पर ना खड़ा करें।