आगरालीक्स… आगरा में फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग एंड पैरामेडिकल काॅलेज के निदेशक पर मुकदमा। इंडियन स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के खिलाफ सीएमओ ने दर्ज कराया मुकदमा।
सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव ने इंडियन स्कूल आॅफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, नारी निकेतन के पास कालिंदी विहार में फर्जी तरीक से छात्रों को गुमराह कर प्रवेश लेने और मान्यता न होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इंडियन स्कूल आॅफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, पर ड्रिगी और डिप्लोमा की वैधानिक मान्यता नहीं थी, जांच के बाद थाना कमला नगर में इंडियन स्कूल आॅफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, के निदेशक डीके गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कानपुर की दिखाई मान्यता
स्वास्थ्य विभाग की टीम को इंडियन स्कूल आॅफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, के संचालक ने 2018 में कानपुर स्थित इंडियन स्कूल आॅफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, के ली गई मान्यता के दस्तावेज दिखाए लेकिन आगरा में इंडियन स्कूल आॅफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, को संचालित करने के दस्तावेज नहीं थे। जबकि काॅलेज द्वारा छात्रों के प्रवेश के लिए विज्ञापन भी दिया जा रहा था। इसी आधार पर इंडियन स्कूल आॅफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, के निदेशक डीके गौतम सहित अन्य के खिलाफ थाना ट्रांस यमुना काॅलोनी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।