आगरालीक्स …Agra News : आगरा के एक कान्वेंट स्कूल के छात्र और उसके साथी को बेल्ट से पीटने के आरोप में श्रीकृष्णा पीजी होम्स के मैनेजर सहित तीन पर मुकदमा। पुलिस तलाश में जुटी। ( Agra News : FIR lodge against Shree Krishana PG Homes Manager & Others for beat up Student in Agra)
एटा का रहने वाले छात्र दयालबाग के कान्वेंट स्कूल में 11 वीं कक्षा में पढ़ता है। वह सरन नगर स्थित श्रीकृष्णा पीजी होम्स में सात हजार रुपये महीने के किराए पर रह रहा था। छात्र का आरोप है कि श्रीकृष्णा पीजी होम्स के संचालक व मैनेजर मुकुल चौधरी अपने दोस्तों के साथ रात को उसके रूम पर आ जाता था और शराब पीता था। शराब भी छात्र से मंगाता था। कुछ दिन उसने बर्दाश्त किया, इसके बाद विरोध करना शुरू कर दिया।
बेल्ट से पीटा, मुंह में कपड़ा ठूंसा
छात्र और उसके साथी को मुकुल चौधरी द्वारा बेल्ट से पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद छात्र ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी। छात्र का आरोप है कि 11 जनवरी को मुकुल अपने दोस्त के साथ रात में आया और शराब पीने लगा। उस समय छात्र के रूम पर उसका भी दोस्त था उन्होंने विरोध किया तो मुकुल चौधरी ने छात्र और उसके साथी के हाथ बांध दिए, इसके बाद बेल्ट से पीटने लगा। आवाज सुनकर आस पास के लोग ना आ जाएं इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस किया। धमकी दी कि किसी को बताया तो जिंदगी बर्बाद कर देगा। दहशत में आया छात्र रूम छोड़कर चला गया।
मैनेजर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद छात्र ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी। छात्र की तहरीर के आधार पर श्रीकृष्णा पीजी होम्स के मैनेजर मुकुल चौधरी, मोहित, आकाश चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।