Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News : 10th & Bsc Student use Chaat & Momos code word to balckmail 7th Standard businessman daughter#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एक बड़े स्कूल की 7 वीं की छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे 10 वीं के छात्रों को चाट का मैसेज करने पर 30 हजार रुपये, मोमोज पर 25 हजार रुपये देती थी, जानें पूरा मामला।
आगरा के नमकीन कारोबारी की बेटी हरीपर्वत क्षेत्र के बड़े स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है, चार महीने पहले उसकी पास में ही रहने वाले 10 वीं के छात्र से दोस्ती हुई। छात्रा अपनी मां और छात्र अपनी बहन के मोबाइल से इंटाग्राम और व्हाटस एप पर चैटिंग करने लगे। छात्रा के पिता नमकीन कारोबारी हैं इसलिए घर पर कैश रहता था, उसने घर से रुपये चोरी कर 10 वीं के छात्र को दिए और आईफोन मंगा लिया इसके बाद 10 वीं के छात्र के लिए भी मोबाइल मंगाया। इसके बाद से छात्रा को ब्लैकमेल करने का खेल शुरू हो गया। ( Agra News : 10th & Bsc Student use Chaat & Momos code word to balckmail 7th Standard businessman daughter)
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6.80 लाख रुपये वसूले
10 वीं के छात्र पर आईफोन देख उसके दोस्तों को पता चला, इसके बाद उन्होंने छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया। उसके इंस्टाग्राम और व्हाटस एप पर चैटिंग के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे मंगाने लगे। छात्रा ने घर से कभी पांच हजार तो कभी 30 हजार रुपये चोरी किए और 10 वीं के छात्र को देने लगी।
घर वालों ने अलमारी से रुपये चोरी करते छात्रा को देखा
अचानक से घर से रुपये चोरी होने पर कारोबारी ने नजर रखना शुरू कर दिया। उन्होंने छात्रा को अलमाीर से रुपये चोरी करते हुए देख लिया, उससे पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। उसने 10 वीं के छात्र द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 6.80 लाख रुपये वसूलने के बारे में बताया।
फोन में नहीं मिला वीडियो, चाट और मोमोज कोड वर्ड
पुलिस ने 10 वीं के तीन छात्र के साथ ही एक बीएससी के छात्र को भी पकड़ा है वह भी उनके साथ शामिल था। एक के पिता इवेंट कंपनी में मैनेजर हैं तो अन्य के पिता का पेठे का काम है। पुलिस ने मोबाइल जब्त किए लेकिन वीडियो नहीं मिला। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने वीडियो नहीं बनाया पैसे ऐंठने के लिए छात्रा से झूठ बोला। वहीं, मोबाइल की जांच में पुलिस को मोमोज, चाट, चारउमीन लिखा मिला, पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि ये कोड वर्ड हैं, चाट लिखकर भेजने पर छात्रा को 30 हजार रुपये लेकर आने होते थे। मोमोज लिखने पर 25 हजार और चाउमीन लिखने पर 20 हजार रुपये । थाना एमएम गेट में चार के खिलाफ चौथ वसूली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मोबाइल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।