आगरालीक्स (20th October 2021 Agra News)… आगरा में एमजी रोड पर जाम लगाने के मामले में अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह, संजय कप्तान समेत छह पर मुकदमा. इन धाराओं में की गई कार्रवाई.
एमजी रोड पर किया था प्रदर्शन
आगरा में एमजी रोड पर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने शाहजहांपुर में वकील की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्होंने दीवानी परिसर के बाहर एमजी रोड पर जाम लगा दिया था। इसमें एंबुलेंस समेत अन्य वाहन फंस गए थे। वकीलों ने नारेबाजी की थी। पुलिस के कहने पर भी जाम नहीं खोला था। काफी देर तक वकीलों ने प्रदर्शन किया था।
दीवानी चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा
दीवानी चौकी प्रभारी अंकुज धामा ने थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें अधिवक्ता हेमंत भारद्वाज, संजय कप्तान, अशोक भारद्वाज, वीरेंद्र सिंह, दुर्गविजय सिंह, पवन गुप्ता व 15 अज्ञात वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि शाहजहांपुर में वकील भूपेंद्र सिंह की हत्या के बाद वकीलों ने मंगलवार को एमजी रोड पर प्रदर्शन किया था। जब एएसपी हरीपर्वत पहुंचे तो उन्होंने वकीलों से जाम न लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जाम में एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं, ऐसे में जाम को खोल दिया जाए। आरोप है कि वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नामजद आरोपियों ने पुलिस के खिलाफ अपशब्द कहे। इतना ही नहीं, धारा 144 का उल्लंघन भी किया गया। हालांकि बाद में वकीलों ने जाम खोल दिया था।
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया
147, 188, 336, 341, 353, 504