आगरालीक्स….. आगरा के नालंदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स पर मुकदमा दर्ज।

आगरा की पश्चिमपुरी निवासी नेहा यादव ने थाना सिकंदरा में नालंदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि उन्होंने साल 2014 में शास्त्रीपुरम स्थित नालंदा क्राउन में एक फ्लैट बुक कराया था, इसके लिए उन्होंने बैंक आफ इंडिया से लोन लिया। हर महीने किस्त देनी पड़ रही है। बिल्डर ने कहा था कि 2017 तक फ्लैट तैयार हो जाएगा, लेकिन अभी तक फ्लैट नहीं दिया है और पांच साल से फ्लैट में कोई काम नहीं हो रहा है।
37 लाख रुपये का कर चुकी हैं भुगतान
नेहा यादव का आरोप है कि उन्होंने फ्लैट लेने के लिए बैंक से लोन लिया था वे नौ साल में 37 लाख रुपये दे चुकी हैं। इस मामले में पुलिस आयुक्त के यहां प्रार्थना पत्र दिया, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी का मीडिया से कहना है कि साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई की जाएगी, बिल्डर पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।