आगरालीक्स…. आगरा में यूनियन बैंक की बिल्डिंग में आग, मार्केट कराया बंद। खेत में आग लगने से कई बीघा फसल जली।
आगरा के दयालबाग में यूनियन बैंक हैं, बाहर एटीएम है और प्रथम तल पर बैंक का कार्यालय है। मंगलवार रात को बैंक से धुआं उठने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गए। दमकल कर्मियों को सूचना देने के साथ ही बैंक परिसर के पीछे स्थित बाजार को बंद करा दिया गया।
आग पर काबू पाने में जुटे दमकल कर्मी
कुछ ही देर में दमकल कर्मी पहुंच गए। यूनियन बैंक परिसर से धुआं उठने पर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। आग की लपटें तेज होने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
कई बीघा फसल जली
वहीं, दूसरी घटना ताजगंज क्षेत्र में हुई। यहां के गांव नोफरी में खेत में आग लग गई। देखते ही देखते कई बीघा फसल जलकर स्वाह हो गई।