Agra News: DM inaugurated the academic session 2024-25 at Atal
Agra News: When Yamuna ghats were cleaned in Agra today, 4.5 quintals of polythene was found…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज यमुना घाटों को साफ किए तो यहां से 4.5 कुंतल पॉलीथिन मिली. पांच दर्जन पौधे भी लगाए गए.
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम और संवेदना डवलपमेंट सोसासयटी के द्वारा दशहराघाट, हाथीघाट, बल्केश्वर घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग पांच दर्जन पैाधे भी रोपे गये और नदी किनारे से साढ़े चार कुंतल पालीथिन भी एकत्रित की गई। अभियान में स्वयं सेवी संस्था ब्लेसिंग फाउंडेशन, बाल एवं महिला विकास एवं शोषण निवारण कल्याण समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया।
प्रोजेक्ट हेड मोहित शर्मा ने बताया कि संडे स्पेषल ड्राइव पर यमुना नदी के विभिन्न घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यमुना में सिंगिल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल को नदी से अधिक से अधिक एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस पावन अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की । इस दौरान जेडएसओ महेष चंद शर्मा, एसएफआई रचना गुप्ता, एसएफआई सुदेश यादव, जेडएसओ इंद्रजीत सिंह,एसएफआई राजवीर सिंह और योगेंद्र कुशवाह आदि भी उपस्थित रहे।