आगरालीक्स ….आगरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग।
आगरा के ताजगंज में केमिकल फैक्ट्री है, फैक्ट्री में शुक्रवार रात को आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती गई। फैक्ट्री के कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पा सके।
घरों से निकाल आए लोग
ताजगंज में जिस जगह फैक्ट्री है उसके आस पास मकान हैं, आग की लपटे तेज होने पर घरों से लोग बाहर निकल आए। लोगों की भीड़ लग गई, आग की सूचना पर दमकल कमी पहुंच गए। दमकल की छह गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, अभी आग किस कारण से लगी यह पता नहीं चल सका है।