आगरालीक्स …( Agra News ) ..आगरा में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान से कुछ दूरी पर पेड़ों में लगी भीषण आग, बड़े क्षेत्र को चपेट में लिया।
आगरा के मदिया कटरा रोड से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, कैलाशपुरी के रास्ते में पेड़ों में आग लग गई। यहां बड़ी संख्या में पेड़ हैं, हवा चलने के कारण आग की लपटें तेज होती गईं और एक बड़े क्षेत्र में लगे पेड़ों को चपेट में ले लिया। आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोग भी आ गए।
आग पर काबू पाने में जुटे दमकल कर्मी
आग की लपटें तेज होने के साथ ही आस पास के पेड़ भी चपेट में आ गए, आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे है।