आगरालीक्स ….आगरा में पीएनजी की लाइन में लगी आग के 24 घंटे बाद कई क्षेत्रों में पीएनजी की आपूर्ति बाधित। सुबह की चाय से लेकर बच्चों का लंच नहीं बन सका। 20 हजार घरों की आपूर्ति पर असर। पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले में ग्रीन गैस लिमिटेड ने एयरटेल के खिलाफ दी तहरीर।

आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, दयालबाग के नगला बूढ़ी में सोमवार सुबह 8.30 बजे पीएनजी की 100 मीटर लंबी लाइन से आग की लपटें उठने लगी, करीब एक घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका, एक युवक और एक बच्चा झुलस गए। ग्रीन गैस लिमिटेड और दमकल कर्मियों को सूचना दी गई, करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके साथ ही पीएनजी की बड़े क्षेत्र में आपूर्ति बाधित हो गई।
24 घंटे बाद भी आपूर्ति बाधित
आग लगने पर पीएनजी की सप्लाई बंद कर दी गई। इससे केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, दयालबाग, कमला नगर, न्यू आगरा, बल्केश्वर की कॉलोनियों में पीएनजी की आपूर्ति ठप हो गई। करीब 20 हजार घरों में पीएनजी की आपूर्ति सोमवार सुबह से ठप है। कुछ क्षेत्रों में पीएनजी की सप्लाई हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही पीएनजी की आपूर्ति ठप हो गई। सोमवार को लोगों ने बाहर से खाना मंगाया, घर में खाना नहीं बना। मंगलवार सुबह भी पीएनजी की आपूर्ति नहीं हुई। अधिकांश क्षेत्रों में लोगों के घरों पर चाय तक नहीं बनी, बच्चों के लिए लंच भी तैयार नहीं हो सका।
एयरटेल कंपनी के खिलाफ दी तहरीर
इस मामले में चीफ मैनेजर प्रोजेक्ट ग्रीन गैस लिमिटेड विनय भारद्वाज का कहना है कि नगला बूढ़ी में एयरटेल कंपनी ने अपनी लाइन डालने के लिए खोदाई की, ग्रीन गैस की लाइन के बगल में ही खोदाई करने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे चैंबर और पत्थरों से ढके नालों में गैस भर गई, इसमें आग लग गई। इस मामले में एयरटेल के खिलाफ तहरीर दी है।