आगरालीक्स …Breaking..आगरा में संजय प्लेस में शोरूम में लगी भीषण आग, आस पास के दुकानदारों के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे।
आगरा में सोमवार को संजय प्लेस स्थित लैपटॉप कंप्यूटर के बड़े शोरूम में आग लग गई, आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू हो गई। शोरूम में आग लगने से आस पास के दुकानदार आ गए, उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें तेज होने से पास तक नहीं पहुंच पाए।
लैपटॉप, कंप्यूटर कंपनी के शोरूम में आग
आगरा के संजय प्लेस में दिल्ली गेट निवासी सुकेश अग्रवाल का बीएम टेक्नोलाजी के नाम से लैपटॉप, कंप्यूटर का शोरूम है, लेनेवो कंपनी की फ्रेंचाइजी है। बताया जा रहा है कि सुबह कर्मचारी शोरूम पर पहुंचे, उन्होंने शोरूम खोला, इसी दौरान शोरूम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू होने लगी। आस पास के दुकानदार आ गए, उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन आग की लपटें तेज होने से आग के पास तक नहीं पहुंच पाए।
लाखों का नुकसान, लाइट जलाते ही लगी आग
आग की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच गए, आग की तेज लपटों के बीच दमकल कर्मियों ने करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया। शोरूम के कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि सुबह शोरूम खोलने के बाद लाइट जलाई, इसी दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई, आग की लपटें तेज होती गई। शोरूम में लैपटॉप, कंप्यूटर जल गए हैं, लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। अभी जांच के बाद आग लगने के कारण और नुकसार की स्थिति स्पष्ट होगी।