आगरालीक्स…आगरा में 22 जनवरी को होगी फिर ‘दिवाली’. जीआईसी मैदान में तीन दिन बिकेगी आतिशबाजी. दुकान के लाइसेंस को कर सकते हैं आवेदन. गाइडलाइंस भी जारी
आगरा में एक बार फिर से दिवाली मनाने का मौका मिल रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आगरा प्रशासन ने हरित आतिशबाजी की दुकानें लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए जीआईसी मैदान को चिन्हित किया है. यहां 10 दुकानें लगाई जाएंगी जिसके लाइसेंस के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.
प्रशासन के आदेश है कि विगत वर्ष 2023 में जिन आवोदको द्वारा दीपावली के त्योहार के अवसर पर आवेदन किये गये थे, उनके व लाईसेन्स धारको के प्रार्थना पत्र स्वीकार होगें. आवेदक आवंटन के लिए अपना प्रार्थना पत्र 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस उपायुक्त नगर, कमिश्नरेट आगरा के वाचक कार्यालय में जमा कर सकेगा. हरित आतिशबाजी लाइसेंस हेतु एक आवेदक केवल एक ही आवेदन करेगा. एक से अधिक आवेदन करने पर उसके समस्त आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेगें. स्थल पर आवंटित दुकान से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में दिनांक 19 जनवरी को सुबह 10 बजे अस्थायी हरित आतिशबाजी के लाइसेंस का आवंटन लौटरी के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा.
गाइडलाइंस भी जारी
आतिशबाजी के आवेदन के लिए पूर्व में बकायेदार आवेदक को वर्तमान में कोई आवंटन नहीं किया जायेगा। यदि बकायेदार अपनी समस्त बकाया धनराशि 19 जनवरी तक जमा कर आवेदन कर सकता है. आवंटित स्थल का निर्धारित किराया आवेदक को आवंटन उपरान्त संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा. आवंटित दुकानों के बीच की दूरी कम से कम 10 फुट सुनिश्चित की जायेगी. स्थल के आवंटन उपरान्त दुकानों के चिन्हीकरण की कार्यवाही सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट/सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा सुनिश्चित की जायेगी. आवंटी द्वारा उक्त स्थल की मुख्य अग्निशमन अधिकारी से एन०ओ०सी० स्वयं प्राप्त करनी होगी. आवंटित स्थल पर आवश्यक विद्युत, अग्निशमन, पर्किग का कार्य आवंटी द्वारा स्वयं सुनिश्चित कराया जायेगा, खुले विद्युत तार नही होने चाहिए.