Agra News: Five including Dr. Anirudh of Agra died in an accident on the expressway…#agranews
आगरालीक्स…2 मिनट में पूरी खबर..एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में आगरा डॉ. अनिरुद्ध सहित पांच की मौत, डॉ. अनिरुद्ध की थी स्कॉर्पियो, मां को अभी पता नहीं, हादसे के समय कॉल कर रहा था साथी डॉक्टर, मोबाइल स्विच आफ
सैफई मेडिकल कॉलेज में बायोकेमिस्ट्री विभाग से पीजी कर रहे जूनियर डॉक्टर जतिन की लखनऊ में शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए आगरा के राधा विहार कमला नगर एक्सटेंशन के रहने वाले डॉ. अनिरुद्ध की स्कॉर्पियो से कन्नौज के रहने वाले डॉ. अरुण, बरेली के रहने वाले डॉ. नारदेव, डॉ. जयवीर चारों बायोकेमिट्री विभाग के पीजी छात्र, क्लर्क बिजनौर के रहने वाले राकेश और टेक्नीशियन संत रविदास नगर के रहने वाले संतोष के साथ ड्राइवर को लेकर मंगलवार रात में लखनऊ के लिए निकले थे। रात 2 बजे लखनऊ से सैफई के लिए लौट रहे थे। उन्हें डॉ. अरुण को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में फगुहा कट पर छोड़ना था, डॉ. अरुण को लेने के लिए उनके साथ ही डॉ. सलिल फगुहा कट पर पहुंच गए थे, रात 2.45 बजे डॉ. अरुण से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद डॉ. अरुण का मोबाइल स्विच आफ हो गया।
स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन पर पहुंची और ट्रक ने चपेट में ले लिया
पुलिस को 3.45 बजे कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे की सूचना मिली, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराई, इसके बाद दूसरी लेन में कई पलटा लेते हुए पहुंच गई। इसी दौरान ट्रक आ गया और ट्रक ने स्कॉर्पियो को चपेट में ले लिया। छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें से आगरा के रहने वाले डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, कन्नौज के रहने वाले डॉ. अरुण, बरेली के रहने वाले डॉ. नारदेव, क्लर्क बिजनौर के रहने वाले राकेश और टेक्नीशियन संत रविदास नगर के रहने वाले संतोष की मौत हो गई। जबकि डॉ. जयवीर की हालत गंभीर है।
डॉ. अनिरुद्ध वर्मा के पिता हैं डॉक्टर, मां को पता नहीं
डॉ. अनिरुद्ध वर्मा आगरा के राधा विहार कमला नगर एक्सटेंशन के रहने वाले हैं उनके पिता डॉ. पवन कुमार वर्मा डॉक्टर हैं। छोटा भाई एमबीबीएस कर रहा है। सुबह छह बजे डॉ. पवन कुमार वर्मा को बेटे डॉ. अनिरुद्ध वर्मा के एक्सीडेंट की सूचना मिली, वे कन्नौज चले गए। उनकी पत्नी को डॉ. अनिरुद्ध वर्मा की मौत के बारे में पता नहीं है।