आगरालीक्स…ताजमहल पर पकड़े गए पांच लपके. पर्यटकों को कर रहे थे परेशान.
आगरा में रविवार को पुलिस ने ताजमहल पर पांच लपकों को पकड़ा है. ये लपके पर्यटकों को परेशान करने में लगे हुए थे. पुलिस ने इनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है.
ये है मामला
आगरा में ताजमहल पर अक्सर देखा जाता है कि पर्यटकों को लपके परेशान करते हैं. वो पर्यटकों के साथ जबर्दस्ती करते हैं. समय-समय पर लपकों के खिलाफ एक्शन तो लिया जाता है लेकिन लपकों की हरकतें कम नहीं होती हैं. इससे ताजमहल पर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के बीच अच्छी छवि नहीं जाती है. हाल ही में निर्णय लिया गया है कि लपकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. रविवार को पुलिस ने पांच लपकों को अरेस्ट किया. पुलिस ने ताज के पूर्वी, पश्चिमी गेट और पुरानी मंडी पर चेकिंग के दौरान इन लपकों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है.