आगरालीक्स…ताइक्वांडो के कोच लाइसेंस कोर्स में आगरा के पांच खिलाड़ी, 269 प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के साथ लखनऊ में सीखीं खेल की बारीकियां
आगरा के पांच ताइक्वांडो खिलाड़ी ताइक्वांडो के कोच लाइसेंस कोर्स के लिए चयनित हुए। 269 प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के साथ लखनऊ में खेल की बारीकियां सीखीं।
डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार दिनांक 24 से 26 दिसंबर 2024 तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के चौक स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा कोच लाइसेंस कोर्स का आयोजन किया गया । इसमें 269 प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों को ताइक्वांडो की प्रशिक्षण विधि की बारीकियां से अवगत कराया।
यह कोच लाइसेंस कोर्स करने के लिए आगरा की देव ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह, मावेरिक्स ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक चंद्र शेखर, एवेंजर ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक अनिल कुमार, सन्नी ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक सन्नी कुमार व ईगल्स ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक सौम्या रंजन बेहरा समेत कुल 5 प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग कर ताइक्वांडो की बारीकियो तथा प्रशिक्षण विधियों से अवगत हुए।
उक्त कोर्स को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा नियुक्त मनोज कुमार को किया गया। तीन दिवसीय चले उक्त लाइसेंस कोर्स में मनोज कुमार द्वारा ताइक्वांडो की छोटी से छोटी बारीकियां तथा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण विधियों द्वारा प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया।
इस मौके पर सचिव उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ समेत कई जिलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। तथा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, अध्यक्ष विनोद बंसल और आगरा के पदाधिकारियों ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त कर बधाई दी ।