आगरालीक्स…आगरा में ठंड और कोहरे ने ध्वस्त कीं परिवहन व्यवस्था. जयपुर, लखनऊ, भोपाल की फ्लाइट कैंसिल तो दो दर्जन ट्रेनें घंटों लेट….
आगरा में पड़ रही भीषण सर्दी और कोहरे के कारण परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो रही हैं. आगरा आने वाली तीन फ्लाइट्स आज कैंसिल हो गईं. जयपुर, लखनऊ ओर भोपाल की फ्लाइट को मौसम खराब होने के कारण कैंसिल करना पड़ा तो वहीं कोहरे के चलते आगरा मंडल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें प्रमुख रूप से सचखंड एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, श्रीधाम और कर्नाटक एक्सप्रेस शामिल हैं.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा में बारिश की संभावना है और आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल सर्दी से राहत के आसार कम हैं.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 08/01/24) 14.4
Departure from Normal(oC) -9
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 08/01/24) 5.9
Departure from Normal(oC) –